गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जाँच: मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' की नई कड़ी में लोगों के स्वास्थ्य पर ख़ास ज़ोर दिया है.

मोदी ने इसमें गर्भवती महिलाओं के लिए 'प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान' का ऐलान किया. इसके तहत हर महीने की 9 तारीख़ को सभी गर्भवती महिलाओं की सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क जाँच की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय का विज्ञापन

इमेज स्रोत, MoHFW Twitter

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हज़ारों डॉक्टर इस कार्यक्रम से जुड़ने को तैयार हैं, लेकिन भारत जैसे बड़े देश में लाखों डॉक्टरों को इससे जुड़ना चाहिए".

मन की बात के दौरान मोदी लोगों को बिना डॉक्टर की सलाह और निगरानी के एंटी बायोटिक दवाओं के इस्तेमाल से बचने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि एंटी बायोटिक दवाओं को बिना कोर्स पूरा किए छोड़ना नुकसान पहुँचा सकता है.

इसके अलावा मोदी ने लोगों से अपील की है कि वो डिजिटल धोखाधड़ी और धोखेबाज़ी वाले ई-मेल से सावधान रहें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)