मोदी के मन की 8 ख़ास बातें

इमेज स्रोत, Huw Evans picture agency
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में रविवार को खादी से लेकर स्टार्ट अप और स्वच्छता अभियान तक कई बातों को शामिल किया.
पेश हैं उनके संबोधन की अहम बातें.
- खादी को बढ़ावा देने पर ज़ोर देते हुए मोदी ने लोगों से अपील की कि अपने कपड़ों में खादी की कम से कम एक पोशाक ज़रूर शामिल करें.
- मोदी ने कहा कि 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' मुहिम में गुजरात और हरियाणा ने बहुत अच्छा काम किया है.
- उन्होंने अगले कुछ वर्षों में फसल बीमा योजना से देश के 50 फीसदी किसानों को जोड़ने पर ज़ोर दिया.
- पीएम ने कहा कि उनके 'मन की बात' कार्यक्रम को अब मोबाइल पर भी सुना जा सकता है जिसके सिर्फ एक नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी.
- स्वच्छता की बात करते हुए मोदी ने बताया कि कई शहरों में आम लोग रेलवे स्टेशनों को सजाने में जुटे हैं.
- स्टार्ट अप अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ आईटी या कुछ चुनिंदा पेशों के लिए नहीं है.
- मोदी ने बताया कि 4 से 8 फरवरी तक विशाखापत्तनम में दुनिया भर के युद्धपोत आएंगे और वो इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में हिस्सा लेंगे.
- 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों से मोदी ने ऐसे सुझाव मांगें जिनसे जल्द ही परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी तनावमुक्त हो कर परीक्षा दे सकें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








