सिद्धूवाणी के 7 ख़ास बिंदु

इमेज स्रोत, PTI
पिछले दिनों राज्यसभा सांसद का पद छोड़ने के बाद एकाएक सुर्ख़ियों में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि उनसे कहा जा रहा था कि वे पंजाब से दूर रहें. सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सिद्धू ने जो ख़ास बातें कहीं, उन पर एक नज़र.
नवजोत सिद्धू की 7 अहम बातें
- धर्मों में सबसे बड़ा धर्म राष्ट्रधर्म, जिससे बड़ा कोई धर्म नहीं. फिर कैसे छोड़ दे नवजोत सिंह सिद्धू अपनी जड़. कैसे छोड़ दे नवजोत सिंह सिद्धू अपना वतन.
- पहली बार आदमी जीतता है सेलिब्रिटी बनकर, दूसरी बार उसका काम जीतता है, तीसरी बार उसका आचरण जीतता है और चौथी बार उसका आचरण, व्यवहार और किरदार जीतता है.
- पंछी भी उड़ता है, तो शाम को अपने घोंसले में आकर टिकता है. ये उसका हक़ है. राष्ट्रभक्त पक्षी भी अपना पेड़ नहीं छोड़ते.
- दुनिया की कोई पार्टी पंजाब से ऊपर नहीं, दुनिया की कोई पार्टी पंजाब से बड़ी नहीं. फिर कोई नफ़ा-नुक़सान हो, नवजोत सिंह सिद्धू उसे झेलने के लिए तैयार है.
- इश्क़ जिनको है अपने वतन से, ख़ुदी को मिटाते रहेंगे, शमा महफ़िल में पंजाब की जलती रहेगी, सिद्धू जैसे और भी परवाने आते रहेंगे.
- जब आंधियाँ चलती थीं, तब तो सिद्धू जाएं. जब मोदी साहब की लहर आई, विरोधी तो डूबे, सिद्धू को भी डुबो दिया.
- अगर मुझे मेरे चाहने वालों, परिजनों, पार्टी और पंजाब में से चुनने को कहा जाए, तो मैं सैकड़ों बार पंजाब चुनूंगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








