प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को भूल गए..

नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा सांसद का पद छोड़ने के बाद ऐसी अटकलें लग रही हैं कि वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
वैसे सिद्धू के त्यागपत्र के बाद आम आदमी पार्टी के नेता बढ़-चढ़कर सिद्धू के समर्थन में बयान दे रहे हैं और ट्वीट कर रहे हैं. साथ ही वे भाजपा को घेर भी रहे हैं.
मंगलवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- शीर्ष नेतृत्व के तानाशाही रवैए के कारण ईमानदार और अच्छे लोग भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं.
फिर क्या था, लोगों ने इस पर केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उनका समर्थन भी किया.
ट्विटर हैंडल @khushi2434 से ख़ुशी ने लिखा है- कहीं केजरीवाल सर प्रशांत भूषण और योगेंद्र अंकल को भूल तो नहीं रहे है? उन्होंने भी बीजेपी ही छोड़ा था शायद?
@Happu90 ने लिखा है- जाओ चाचा, ताली ठोको.
सनी श्रीनिधि (@contactsunny) ने लिखा है- केजरीवाल जी, आपकी पार्टी के लोगों ने भी आपके बारे में ऐसा ही कहा था.

अविनाश राय ने ट्विटर हैंडल (@iAvinash16) से लिखा है- केजरीवाल जी, आपके कहने का मतलब है जो देश की जनता ने मोदी को PM चुना है वो ईमानदार नही है सिर्फ आप ही ईमानदार हो.
सचिन जैन ने लिखा है- केजरीवाल सर, ग्रेट ग्रैंड मस्ती का रिव्यू?
लेकिन केशव ने ट्विटर हैंडल @Kumar_Ke5hav से लिखा है- केजरीवाल जी, ईमानदारी भाजपा में विकलांग है.
राकेश ने लिखा है- सही कहा सर. बीजेपी में सबको घुटन हो रही है.
भावेश पुजारा ने ट्विटर हैंडल @bhaveshtaurian ने लिखा है- सिद्धू जी, आपके साथ भी केजरीवाल यही करेहा. अच्छा होगा आप से दूर रहें आप.
दिलीप जैन (@dilipjain1979) ने लिखा है- आपके इस ट्वीट से मैं भाव-विभोर हो गया और सभी की याद आ गई- प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, शाज़िया इल्मी और विनोद बिन्नी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












