'राज्यसभा से इस्तीफ़ा, समझो भाजपा से इस्तीफ़ा'

नवजोत सिंह सिद्धू

इमेज स्रोत, Navjot Sidhu Twitter

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने कहा है कि उनके राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ़े का मतलब है कि उन्होंने भाजपा से भी इस्तीफ़ा दे दिया.

भाजपा की ओर से पहले लोकसभा के सांसद रहे, और हाल ही में राज्यसभा के सदस्य बनाए गए सिद्धू ने सोमवार को राज्यसभी से इस्तीफ़ा दे दिया था.

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने पत्रकारों से कहा है कि सिद्धू किसी पार्टी की सदस्यता लेंगे या नहीं, यह फ़ैसला सिद्धू ख़ुद करेंगे.

उन्होंने कहा, ''अभी केवल नवजोत सिद्धू ने ही भाजपा छोड़ी है, मैंने नहीं.''

नवजोत कौर ने सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की ख़बरों का कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता एक साफ-सुथरी सरकार चाहती है.

सिद्धू 2014 के लोकसभा चुनाव में अपना टिकट काटे जाने के बाद से पार्टी से नाराज़ चल रहे थे.

ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिद्धू पंजाब में चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, हालांकि उन्होंने इस पर स्पष्ट कुछ नहीं कहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)