'राहुल नहीं मोदी और उनके मंत्री भी सोते हैं'

इमेज स्रोत, LOKSABHA TV
हाल ही में संसद सत्र के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष <link type="page"><caption> राहुल गांधी की सोती हुई मुद्रा </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/07/160720_social_comments_on_sleeping_rahul_pp" platform="highweb"/></link>में तस्वीरें मीडिया में वायरल हुई थी.
इसके बाद बाकायदा #SleepingBeautyRahul (#स्लीपिंगब्यूटीराहुल) ट्रेंड करने लगा था.
राहुल की इन सोती हुई तस्वीरों के जवाब में सोशल मीडिया में नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों की संसद में नींद लेती तस्वीरें भी ख़ूब वायरल हो रही हैं.
पत्रकार ओम थानवी अपनी फेसबुक पोस्ट में कहते हैं कि 'राहुल गांधी के संसद में झपकी लेने का सुनियोजित मज़ाक़ उड़ाया जा रहा है. वे गुजरात गए तो टीवी चैनलों ने कहा कि लगता है बाबा जाग गए. जबकि कितने नेता ऐसे हैं जो जागकर भी सोए रहते हैं - जैसे प्रधानमंत्री स्वयं - उनका क्या? अपनी पार्टी और हमख़यालों के हाथों दलित समाज का निरंतर अपमान भी उन्हें श्रीमुख खोलने को प्रेरित नहीं करता.

इमेज स्रोत, twitter
ट्विटर पर Sparkling#Mukesh (स्पॉकर्लिंग मुकेश )और Democratic @AskSanwar( डेमोक्रेटिक@ अास्कसनवर ) ने सदन में मोदी की नींद लेती फोटो शेयर की है.
डेमोक्रेटिक@अास्कसनवर ने अपने कमेंट में लिखा है कि ये वही प्रधान सेवक हैं ,जो समय बचाने के लिये यात्रा के दौरान सोते हैं!

इमेज स्रोत, twitter
फेसबुक पर रतन पंडित ने वित्तमंत्री अरुण जेटली की नींद लेती फोटो को शेयर करते हुए कमेंट किया है 'स्लीपिंग इकोनॉमी' के 'मंहगाई पुरुष'.

इमेज स्रोत, twitter
विजय गुप्ता ने कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और कलराज मिश्र का सोते हुए फोटो पर ट्वीट करते हुए कहा कि टैक्स देनदारों की कीमत पर संसद नेताओं का विश्राम गृह बन गया है.

इमेज स्रोत, twitter
चित्रेश गहलोत ने जनरल वी के सिंह की झपकी लेती फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है 'संसद में झपकी लेते वी के सिंह.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












