'देश जल रहा है, वो ज्ञान बांट रहे हैं'

इमेज स्रोत, AP
चार अफ़्रीकी देशों के पाँच दिवसीय दौरे से मंगलवार सुबह स्वदेश लौटे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है.
सोमवार को ट्विटर पर #NeroModi ट्रेंड्स में शामिल रहा.
#NeroModi के साथ पंद्रह हज़ार से ज़्यादा ट्वीट किए गए.
एनजीविदआईएनसी (@ng_withINC) नाम के एक अकाउंट से लिखा गया, "नीरो मोदी अपने दोस्त अडानी के लिए अफ़्रीका में ढोल बजा रहे थे और भारत में राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सोनिया गांधी से सलाह ले रहे थे."

इमेज स्रोत, AFP
मनोज कुमार यादव (@itsmkyadav) ने लिखा, "पुलिस स्टेशनों में आग लगा दी गई है, सेना पर हमले हो रहे हैं और नीरो मोदी विदेशी दौरे पर मौज ले रहे हैं. शर्मनाक."
शुजा गांधी (@shujagandhi) ने लिखा, "ओबामा ने डैलस में हमले के बाद अपना विदेशी दौरा टाल दिया लेकिन नीरो मोदी में ऐसा करने लायक शर्म नहीं है."
सैयद मक़बूल (@maqbool_sm) ने लिखा, "नीरो मोदी की आंखों के सामना जल गया, जल रहा है: 2002 गुजरात, 2015 हरयाणा, 2016 कश्मीर. असंवेदनशील प्रधानमंत्री अपनी यात्रा पर लगे रहे."
राहुल काजल (@RahulKajal3) ने लिखा, "बीजेपी और आरएसएस के पास अब कोई बहाना नहीं है क्योंकि राज्य और केंद्र दोनों में उसका शासन है."

इमेज स्रोत, Reuters
वहीं सिद्धार्थ भारद्वाज (@siddharthbhard) ने लिखा, "बीजेपी और आरएसएस अपने प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को कश्मीर में अलगाववादियों का मुक़ाबला करने क्यों नहीं भेज रहे हैं. कम से कम इससे भारतीय सैनिक तो सुरक्षित रहेंगे."
महक (@MehekF) ने लिखा, "घर में आग लगी है और ये दुनिया को ज्ञान दे रहे हैं."
नीरो रोमन सम्राट थे. कहावत है कि जब रोम में आग लगी थी तब वो बांसुरी बजा रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












