क्या पटना में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे' लगे?

इमेज स्रोत, biharpictures.com
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा लगाने के आरोप में पटना पुलिस ने मोहम्मद तौसीफ़ नाम के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है.
राजधानी पटना के पीरबहोर के थानेदार निसार अहमद ने तौसीफ़ की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.
थानेदार निसार अहमद ने बीबीसी को फोन पर बताया, ''मोहम्मद तौसीफ़ पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के मिथिलांचल क्षेत्र के सचिव हैं. तौसीफ़ को शुक्रवार रात उनके आलमगंज स्थित कार्यालय से गिरफ़्तार किया गया.''
पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के शुक्रवार को निकाले गए जुलूस के वीडियो की जांच के बाद की गई है.
पटना पुलिस के मुताबिक वीडियो में एकमात्र तौसीफ़ ही पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाते नज़र आए हैं.
पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने बीते शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और मुस्लिम धर्म प्रचारक ज़ाकिर नाइक के समर्थन में जुलूस निकाला था.
यह जुलूस पटना साइंस कॉलेज से करगिल चौक के बीच निकाला गया था. जुलूस के बाद स्थानीय मीडिया में पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए जाने की ख़बरें सामने आई थीं.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और तौसीफ़ से पूछताछ की जा रही है.
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि, "बिहार सरकार पटना में प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में लगे नारे नहीं रोक सकी और अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वाह करने में नाकाम रही है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












