सासाराम में कोर्ट के बाहर विस्फोट

फ़ाइल फ़ोटो
इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो
    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

बिहार के सासाराम में चलती बाइक में विस्फोट होने से उसके चालक की मौत हो गयी है.

घटना में दो लोगों को मामूली चोटें भी आईं हैं जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

रोहतास जिले के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बीबीसी से टेलीफोन पर बातचीत में वारदात की पुष्टि की है.

मानवजीत ने बताया, "दोपहर करीब ढाई बजे यह विस्फोट सासाराम के सिविल कोर्ट के मेन गेट के बाहर ओल्ड जीटी पर हुआ."

एसपी के मुताबिक सुजुकी मोटरसाइकिल की सीट के नीचे रहे डेटोनेटर में हुए विस्फोट से यह घटना हुई है.

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सचिन नाम के शख्स के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)