नजमा का इस्तीफ़ा, अल्पसंख्यक मामले नकवी के ज़िम्मे

इमेज स्रोत, PTI
मंगलवार को अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
कर्नाटक से केंद्रीय मंत्री रहे जीएम सिद्धेश्वरा ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है. राष्ट्रपति ने इस्तीफ़े स्वीकार कर लिए हैं.
नजमा मोदी मंत्रिमंडल की ऐसी सदस्य थीं जिन्होंने 75 वर्ष की उम्र पार कर ली है.

इमेज स्रोत, Mike Thomson
मुख़्तार अब्बास नकवी को राज्य मंत्री बनाया गया है और उन्हें अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.
बाबुल सुप्रियो को उनके वर्तमान पोर्टफ़ोलियो से मुक्त कर भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रमों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
अभी कुछ ही दिन पहले <link type="page"><caption> मोदी कैबिनेट</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/07/160705_cabinet_changes_skj.shtml" platform="highweb"/></link> में भारी फेरबदल हुआ और 19 नए चेहरे शामिल किए गए थे. इनमें राज्य मंत्री रहे प्रकाश जावड़ेकर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए मानव संसाधन मंत्री बनाया गया था जबकि स्मृति ईरानी का मंत्रालय बदलकर उन्हें कपड़ा मंत्री बनाया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








