हार्दिक पटेल को मिली सशर्त ज़मानत

इमेज स्रोत, AFP
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी के लिए
गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को सशर्त ज़मानत दे दी है.
हाई कोर्ट ने हार्दिक पटेल को कम से कम छह महीनों के लिए गुजरात से बाहर रहने के लिए कहा है.
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के प्रमुक हार्दिक पटेल को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था.

इमेज स्रोत,
हालांकि उनपर कई और मामलों में सुनवाई होनी अभी बाकी है.
गुजरात सरकार के ख़िलाफ़ पाटीदार यानी पटेल समाज के हिंसक आंदोलन की अगुवाई कर रहे 22 वर्षीय हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर सूरत जेल में रखा गया.
उनपर पाटीदार आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और भीड़ को उकसाने के लिए राजद्रोह के आरोप लगे हैं.

इमेज स्रोत, ANKUR JAIN
गुजरात के पाटीदार ओबीसी कोटा के तहत अपने समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
2015 में पाटीदार आंदोलन हिंसक हो गया था जब आंदोलनकारियों ने कई शहरों में सड़क जाम किए और राज्य परिवहन के बसों को आग के हवाले कर दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












