जाकिर नाइक पर दिग्विजय सिंह की सफाई

इमेज स्रोत, Vipul Gupta
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक पुराने वीडियो पर सफ़ाई दी है जिसमें वो विवादास्पद मुस्लिम उपदेशक ज़ाकिर नाइक की तारीफ़ कर रहे हैं.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक कैफ़े पर हुए चरमपंथी हमले के बाद ज़ाकिर नाइक जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक कुछ हमलावर ज़ाकिर नाइक को फॉलो करते थे.
दिग्विजय सिंह का जो वीडियो सामने आया है, वो 2012 का है. इसमें देखा जा सकता है कि दिग्विजय मंच पर बैठे हैं और जाकिर की सराहना कर रहे हैं.
अपने भाषण में दिग्विजय ज़ाकिर को 'मैसेंजर ऑफ़ पीस (शांतिदूत)' बता रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर इसका स्पष्टीकरण भी दिया है.
उन्होंने ट्वीट किया, "ज़ाकिर नाइक की कॉन्फ्रेंस में मेरा भाषण दिखाया जा रहा है. मैंने धार्मिक कट्टरपन के ख़िलाफ़ बोला है और सांप्रदायिक सौहार्द की अपील की है."
दिग्विजय ने एक और ट्वीट किया, "कॉन्फ्रेंस सांप्रदायिक सौहार्द के लिए और आतंकवाद के ख़िलाफ़ थी. साथ ही ये बताने के लिए भी कि इस्लाम निर्दोषों की हत्या के ख़िलाफ़ है."
एक और ट्वीट में दिग्विजय ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा, "अगर भारत सरकार या बांग्लादेश सरकार के पास ज़ाकिर नाइक के आईएसआईएस के साथ मिले होने के कोई सबूत हैं तो उन्हें उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












