'हम साइकिल नहीं छोड़ेंगे' वाले ये मंत्री

इमेज स्रोत, pib.nic.in
- Author, प्रदीप कुमार
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में जिन 20 नए लोगों को शामिल किया है उसमें साइकिल से संसद आने वाले तीन सासंद भी हैं.
मंत्री बनने वाले ये सांसद ना केवल साइकिल से राष्ट्रपति भवन पहुंचे बल्कि आगे भी साइकिल से चलने का भरोसा दे रहे हैं:
अर्जुन मेघवाल: मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से सांसद हैं. दिल्ली में ऑड-ईवन की स्कीम जब लागू की गई थी, तब मेघवाल पहले ऐसे सांसद थे, जो साइकिल से संसद पहुंचे थे.

इमेज स्रोत, arjun meghwal FB
60 साल के मेघवाल दूसरी बार बीकानेर से सांसद बने हैं. जब वे पहली बार सासंद थे, तब भी उन्होंने साइकिल से आने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें तब सुरक्षा कारणों से इसकी इजाज़त नहीं मिली थी. लेकिन मेघवाल दूसरी बार जब संसद में पहुंचे तो उन्हें साइकिल के साथ आने की अनुमति मिल गई.
मेघवाल भी साइकिल से ही राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. बीबीसी से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं रेगिस्तानी इलाक़े से आता हूं तो मुझे मालूम है कि प्रकृति का ख़्याल रखना है. आगे भी संसदीय क्षेत्र में, दिल्ली में मैं साइकिल इस्तेमाल करता रहूंगा. ज़रूरत के हिसाब से गाड़ी का इस्तेमाल भी करता रहा हूं."
मेघवाल प्रकृति के इस ख़्याल के चलते अपने संसदीय क्षेत्र बीकानेर में स्थानीय लोगों के साथ पूर्णमासी की रात अंधेरे में बिताते हैं, ताकि प्रकाश प्रदूषण कम हो.

इमेज स्रोत, PTI
मनसुख मांडविया: मनसुख मांडविया गुजरात से राज्यसभा के सांसद हैं. वे संसद में साइकिल से पहुंचते रहे हैं. मंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए मांडविया राष्ट्रपति भवन साइकिल से ही पहुंचे. अब मंत्री बनने के बाद वे लाल बत्ती की कार का इस्तेमाल करेंगे या फिर साइकिल का?
इस बारे में 44 साल के मांडविया ने बीबीसी हिंदी से ख़ास बातचीत में कहा, "साइकिल या कार मुद्दा नहीं है. हमारा ध्येय काम करना है. मुझे लगता है कि पर्यावरण संरक्षण पर हमें ध्यान देना चाहिए, इसलिए मैं साइकिल का इस्तेमाल कर रहा हूं. आगे भी करता रहूंगा. अगर जरूरत पड़ी तो कार का इस्तेमाल भी करूंगा."
मांडविया ने ये भी कहा, "मंत्री बनने से ज़िम्मेदारी बढ़ेगी, कर्मचारी भी बढ़ेंगे तो गाड़ी का इस्तेमाल भी करना होगा. लेकिन साइकिल से नाता बना रहेगा."
अनिल माधव दवे: अनिल माधव दवे मध्य प्रदेश से राज्य सभा के सांसद हैं. वे पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में शामिल नेता रहे हैं. नर्मदा बचाओ आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
दवे ने भी ऑड ईवन स्कीम के लागू होने पर साइकिल से संसद आना शुरू किया था. उन्होंने भी कहा है कि ज़रूरत के हिसाब से साइकिल से उनका साथ बना रहेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












