प्रधानमंत्री मोदी पर शिव सेना का निशाना

उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, Other

    • Author, अश्विन अघोर
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर एक बार फिर से निशाना साधा है.

पिछले कई दिनों से वो अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना में बीजेपी की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

इस बार उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार के मामले में मोदी को घेरा है.

सोमवार सुबह दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 12 संसदों से मुलाक़ात की है, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जानेवाला है.

उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, PTI

इसमें शिव सेना का एक भी सांसद नहीं है, इससे गुस्साए उद्धव ठाकरे ने सीधा प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और अपनी नाराज़गी जाहिर की.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

सोमवार दोपहर जारी बयान में उन्होंने कहा, "केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिवसेना को किस तरह शामिल किया जाएगा इसपर स्पष्टता होनी चाहिए. हम लाचार हो कर किसी के दरवाज़े पर खड़े नहीं होंगे."

उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर वादाख़िलाफ़ी का आरोप भी लगाया है. ठाकरे ने कहा, "पहले कहा कैबिनेट देंगे, फिर कहा राज्यमंत्री पद देंगे. केंद्र सरकार पहले साफ करे कि हमें क्या और कैसा मिलेगा? हवा में बाते न हो."

सोमवार को अपने पार्टी के मुखपत्र सामना में सम्पादकीय लेख लिखकर ठाकरे ने देश में समान नागरिक कानून लागू करने की मांग की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)