नहीं टूटेगा शिवसेना से गठबंधन: फड़नवीस

इमेज स्रोत, Maharashra Government

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भरोसा जताया है कि भाजपा और शिवसेना का गठबंधन नहीं टूटेगा और उनकी सरकार पूरे पांच साल चलेगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे 100 प्रतिशत भरोसा है. मैं नहीं समझता कि शिवेसना बाहर जाएगी. हमारी सराकर पूरे पांच साल चलेगी."

मुंबई में पाकिस्तानी ग़ज़ल गायक ग़ुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होने और पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब के विमोचन को लेकर हुए विवाद पर दोनों पार्टियों के बीच तनाव जारी है.

शिवसेना घोषणा कर चुकी है कि अगले महीने मुंबई से सटे कल्याण डोम्बिवली इलाक़े में होने वाले चुनाव वो अपने दम पर लड़ेगी.

लेकिन फड़नवीस ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा के रास्ते अलग होंगे.

उन्होंने कहा कि स्थिति ऐसी भी गंभीर नहीं है कि दोनों पार्टियों को अलग होना पड़े.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>