'सांप के बदले में दलित की हत्या'

इमेज स्रोत, S. Niazi

    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

मध्यप्रदेश में पुलिस का कहना है कि मुरैना ज़िले में एक दलित की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने एक सांप को मार डाला था.

मुरैना ज़िले के एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर के मुताबिक, "इस मामले में आठ नामज़द और दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है."

पुलिस का कहना है कि उत्तम नगर इलाके में रहने वाले वकील जाटव के घर बीते गुरुवार को एक सांप निकला था, जिसे उन्होंने मार दिया.

पुलिस का दावा है कि जाटव के पड़ोसी बंटी, भूरा और दूसरे लोगों को जब ये बात पता चली तो वो काफ़ी नाराज़ हुए क्योंकि वे सांप को देवता की तरह पूजते हैं.

इसी बात पर इन लोगों ने जाटव की कथित पिटाई की जिसकी वजह से उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया.

वकील जाटव की मौत के बाद उनके परिवार के लोगों ने पुलिस के रवैये के विरोध में चक्काजाम भी किया. उनका आरोप है कि पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ा, फिर उन्हें छोड़ दिया.

सांप की फाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP

मध्यप्रदेश में सांप काटने से हर साल बड़ी संख्या में लोग मारे जाते हैं.

राज्य के होम गार्ड और सिविल डिफेंस विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच वर्ष में सांप के काटने की वजह से कुल 5,274 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)