जल्द आपके सामने होगी सच्चाई: ऋतिक रोशन

अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच का क़ानूनी झगड़ा कुछ दिनों से लग रहा हो कि अब ख़ त्म हो गया हो लेकिन सच बात तो ये है कि ऐसा हुआ नहीं है.

ऋतिक ने 16वें आईफ़ा सम्मान समारोह में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ''वे अपने पीछे कुछ नहीं छोडेंगे, बहुत जल्दी ही सच्चाई सबके सामने होगी.''

ऋतिक ने अभी तक इस पूरे मामले में चुप्पी साधे रखी थी.

पत्रकारों ने बातचीत के दौरान उनसे इस विवाद के बारे में पूछा कि 'क्या वो उससे आगे निकल गए हैं?'

उन्होंने बड़ी ही संज़ीदगी से कहा ''मैंने कुछ भी पीछे नहीं छोड़ा है, और बहुत जल्दी ही सबकुछ आप सब के सामने भी होगा.''

कंगना और ऋतिक के बीच कड़वाहट इस साल जनवरी में उस समय सामने आई जब कंगना ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्हें ''सिली एक्स'' कहा था.

मामले ने तब तूल पकड़ लिया था जब दोनों ही कलाकारों ने एक दूसरे को क़ूनूनी नोटिस भेजा. ऋतिक ने तो यह भी कहा था कि कंगना उनसे 'सॉरी' कहें.

और कंगना ने यह कह कर ऐसा करने से मना कर दिया था कि वह 'मंद बुद्धि किशोर' नहीं है, कि माफ़ी मांगे. और उन्होंने मामले को सुलझाने की ऋतिक को चेतावनी देते हुए नोटिस भेजा था कि वे या तो अपना क़ानूनी नोटिस वापस लें या फिर आपराधिक मामले के लिए तैयार रहें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)