मोदी को जानने में अमरीकियों की दिलचस्पी

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिनों के दौरे में मंगलवार को अमरीकी संसद में भाषण दिया जिसे 'ऐतिहासिक' कहा जा रहा है.

संबोधन के दौरान सांसदों ने कई बार खड़े होकर तालियां भी बजाईं.

2002 गुजरात दंगों के बाद अमरीका ने मोदी को वीज़ा देने से इंकार कर दिया था.

2014 में भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी की यह चौथी अमरीका यात्रा है.

नरेंद्र मोदी के बारे में जानने में अमरीकी लोगों में ख़ूब दिलचस्पी दिख रही है.

बुधवार को मोदी अमरीका में गूगल पर सर्वाधिक सर्च किए गए कीवर्ड्स में 34वें स्थान पर थे.

लेकिन गूगल के मुताबिक़ बुधवार को भारत में सबसे ज़्यादा नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा के बारे में ही गूगल पर सर्च किया गया.

यही नहीं शीर्ष दस में से तीन कीवर्ड मोदी की अमरीका यात्रा से ही जुड़े थे.

मोदी के बारे में गूगल सर्च

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, गूगल सर्च पर मोदी के बारे में खोजने में दिलचस्पी बढ़ी. स्रोतः गूगल

मोदी के भाषण के दौरान #ModiInUS भारत में ट्विटर पर ट्रेंड्स में शीर्ष पर था.

मोदी के भाषण के बाद फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. आपने हमें भारतीय होने पर गर्व महसूस करवाया. शानदार भाषण."

फ़िल्मकार शेखर कपूर ने ट्वीट किया, "अमरीकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री मोदी का शानदार भाषण."

वहीं सदानंद धूमे ने लिखा, "मोदी का भाषण ये याद दिलाता है कि ज़मीन से जुड़े राजनेता सबसे अच्छे राजनयिक होते हैं. वो दूसरे को लुभाना जानते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)