पानी के लिए मारपीट, एक की मौत

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
- Author, रवि प्रकाश
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी के लिए
झारखंड के रामगढ़ जिले में पानी को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने अपने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है.
मामले में पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना बरकाकाना पुलिस आउटपोस्ट के हेहल गांव की है.
रामगढ़ के एसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने बताया कि हेहल के अनवर अली पानी का व्यवसाय करते हैं. उन्होंने अपने घर में डीप बोरिंग कराई है जहां से वे टैंकर के ज़रिए पानी बेचने का काम करते हैं.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
इसके कारण आस-पास के घरों में भूजल का लेवल नीचे चला गया था. और गांववाले इसका विरोध कर रहे थे.
एसपी के मुताबिक़ शुक्रवार की दोपहर को अनवर अली के पड़ोसी किशोर गिरी ने टैंकर में पानी भरने का विरोध किया.
इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. किशोर गिरी के बेटे पप्पू ने बीच-बचाव की कोशिश की. अनवर और उसके भाई ने पप्पू को पिटाई कर दी. पप्पू को सीने में गंभीर चोटें आयीं और वह बेहोश हो गए.
किशोर गिरी ने बताया कि वे अपने बेटे को लेकर नज़दीकी अस्पताल गए जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया. यहां डॉक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
घटना के बाद गुस्साए गांववालों ने पप्पू के शव के साथ बरकाकाना थाने पर प्रदर्शन किया.
पुलिस ने अनवर अली को ग़िरफ़्तार कर लिया गया है. मारपीट में शामिल उनके भाई की तलाश जारी है.
झारखंड में इन दिनों पानी का गंभीर संकट है. अधिकतर बांधों में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को दिल्ली बुलाकर सूखे पर बैठक की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












