'धमाका हुआ तो लगा भूकंप आया है'

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, महाराष्ट्र से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मुंबई से सटे ठाणे जिले के डोंबिवली में गुरुवार सुबह एक केमिकल कंपनी में हुए धमाकों में 3 लोगों की मौत हो गयी है और 100 से ज्यादा हैं.
चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, कंपनी के बॉयलर में गुरुवार सुबह 11.30 बजे एक धमाका हुआ.

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
धमाका इतना बड़ा था कि इसकी आवाज़ चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. आस-पास की रिहाईशी इमारतों में दरारें आ गईं और खिड़कियां दरवाज़े टूट कर गिर गए.

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
पुलिस के मुताबिक़ धमाकों की वजह का अभी पता नहीं चला है.

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
ठाणे के जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस आशुतोष डूम्बरे ने बताया, “आचार्य केमिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बॉयलर के नज़दीक गैस के कुछ सिलेंडर रखे हुए थे. इनमें से एक सिलेंडर में धमाका हुआ, जिसके बाद बाकी सिलिंडर और बॉयलर में धमाके हुए. धमाकों की वजहों की जांच जारी है.”

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
पास के 3 कारखाने पुरी तरह ध्वस्त हो गए. गाड़ियों को भी भारी नुक़सान हुआ है.

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
डोंबिवली निवासी अंजली बोंद्रे के मुताबिक़, “मैं खाने की तैयारी कर रही थी. अचानक एक ज़ोक का धमाका हुआ और हमारी पूरी ईमारत हिल गयी.”

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
निवासी सुमेध जोशी ने बताया, “जब धमाका हुआ, हमें लगा कि भूकंप आया है. सारे लोग भागकर ईमारतों से बाहर आ गए. बाद में पता चला कि यह केमिकल कंपनी का ब्लास्ट है.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












