मुंबई के पास कारखाने में धमाका, 3 की मौत

इमेज स्रोत, AFP
मुंबई के पास डोंबिवेली इंडस्ट्रियल एरिया के एक रसायन कारखाने के बॉयलर में धमाका हुआ है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक धमाके में 3 मजदूरों की मौत जबकि 25 अन्य घायल हुए हैं.
स्थानीय संवाददाता अश्विन अघोर के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया है कि उन्होंने दर्जनों घायल लोगों को देखा है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कारखाने में हुए धमाके पर दुख जाहिर किया और कहा, "पुलिस और स्थानीय अधिकारियों से बात हुई है. उन्हें राहत अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं."
पुलिस के संयुक्त आयुक्त आशुतोष डुंबरे के बीबीसी को बताया, "प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले एक गैस सिलिंडर में ब्लास्ट हुआ. फिर दो तीन सिलिंडर और बॉयलर एक साथ फट गए और कारखाने के कई कर्मचारी घायल हो गए."
उन्होंने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं लेेकिन संख्या बारे में वो कुछ देर बाद ही बता पाएँगे.
धमाका इतना ज़ोरदार था कि इसकी आवाज़ चार किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.
आसपास के रिहायशी इलाके में कई घरों की खिड़कियां टूट गई हैं. वहाँ सड़क में चल रही गाड़ियों को भी नुकसान पहुँचा है.
पुलिस और फ़ायर ब्रिग्रेड के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं. इस बारे में और जानकारी आ रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












