सिवान जेल में छापामारी, 38 मोबाइल बरामद

इमेज स्रोत, Facebook
बिहार के सिवान में हिंदुस्तान अखबार के पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में पुलिस ने वहाँ की जेल में छापामारी की है.
सिवान की जेल में बुधवार को एसपी सौरभ कुमार शाह और जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की अगुआई में छापा मारा गया है. इसमें पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का सेल भी शामिल है.
एसपी सौरभ कुमार शाह ने बीबीसी के मोहनलाल शर्मा को बताया, "छापे में करीब 38 मोबाइल बरामद किए गए जबकि 63 लोगों को तय समय के बाद भी जेल में मौजूद पाया गया."

इमेज स्रोत, Jitendra
उन्होंने बताया कि मिलने के लिए तय समय के बाद जेल में मौजूद रहना और मोबाइल फोन रखना दोनों बातों को जेल के नियमों का उल्लंघन माना जाता है.
सौरभ शाह ने कहा, "जिन लोगों ने नियम का उल्लंघन किया है उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी."
इससे पहले रंजन के परिवार वालों ने प्रभावशाली लोगों से रंजन को धमकी मिलने के आरोप लगाए थे.

इमेज स्रोत,
13 मई की रात को पत्रकार राजदेव रंजन की सिवान में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
बिहार सरकार पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में सीबीआई से जांच कराने की घोषणा कर चुकी है.
ग़ौरतलब है कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन सिवान की जेल में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने मोहम्मद शहाबुद्दीन को दिल्ली की तिहाड़ जेल स्थानांतरित करने की मांग की है.

इमेज स्रोत, Jitendra
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन कई आपराधिक मामलों में सिवान की जेल में वर्षों से बंद हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












