ऐसी क़द्दावर जोड़ी नहीं देखी होगी आपने

इमेज स्रोत, Shuriah Niazi
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मध्यप्रदेश के शिवपुरी ज़िले के रिनहाई गांव में एक अनोखी शादी का आयोजन किया गया. अनोखी इसलिए कि इस शादी में दूल्हा और दुल्हन थे ऊंट और ऊंटनी.

इमेज स्रोत, Shuriah Niazi
कल्लो ऊंटनी को उसके मालिक नरेश रघुवंशी ने अपनी बेटी की तरह पाला था.
चार साल की कल्लो की शादी दूसरे गांव के लक्ष्मण सिंह के ऊंट गोपाल से हुई.

इमेज स्रोत, Shuriah Niazi
इस शादी में दूर-दूर के गांवों से बड़ी तादाद में लोग आए थे.
मेहमानों के लिए शादी में खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी तो ऊंटनी कल्लो को उपहार के तौर पर काफी पैसे भी मिले.

इमेज स्रोत, Shuriah Niazi
कल्लो के मालिक नरेश रघुवंशी ने शादी के लिए बकायदा एक हज़ार कार्ड छापकर शादी का न्यौता दिया था. शादी की रस्म पीपल के पेड़ के फेरे लेकर पूरी की गई.

इमेज स्रोत, Shuriah Niazi
नरेश रघुवंशी ने बताया, "कल्लो की उम्र चार साल है. जब उसे लेकर आया था तभी सोच लिया था कि ये बड़ी होगी तो इसकी शादी धूमधाम से करूंगा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












