रामदेव ने लालू को क्रीम लगाई, चॉकलेट खिलाई

बाबा रामदेव

इमेज स्रोत, AFP

योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के नई दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाक़ात की.

इस अवसर पर बाबा रामदेव अपने साथ पतंजलि के उत्पाद भी अपने साथ ले गए थे, जिसे उन्होंने लालू प्रसाद को बतौर उपहार दिया.

उन्होंने लालू प्रसाद के चेहरे पर अपनी एक क्रीम भी लगाई और चॉकलेट जैसा अपना एक उत्पाद भी उन्हें खिलाया.

लालू प्रसाद के घर जाने की जानकारी बाबा रामदेव ने ट्वीट के ज़रिए दी थी.

रामदेव ने कहा कि वो 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा के फरीदाबाद में होने वाले कार्यक्रम में लालू प्रसाद को आमंत्रित करने के लिए उनसे मुलाक़ात की.

लालू प्रसाद

इमेज स्रोत, PTI

इस मुलाक़ात के दौरान उन्होंने राजद नेता को बताया कि पतंजलि के उत्पाद जड़ी-बूटियों से बने होते हैं. उन्होंने लालू प्रसाद को योग के कुछ आसन भी सिखाए.

वहीं लालू प्रसाद ने पत्रकारों के सामने योग के कुछ आसन करके भी दिखाए और बाबा रामदेव के कामों की तारीफ भी की.

इससे पहले लालू प्रसाद कई बार बाबा रामदेव को अपने निशाने पर लेते हुए उनकी आलोचना कर चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)