वीगर नेता डॉल्कन ईसा का भारत वीज़ा रद्द

इमेज स्रोत, Twitter
- Author, विनीत खरे
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
चीन के वीगरों के संगठन विश्व वीगर कांग्रेस के डॉल्कन ईसा ने कहा है कि भारत ने उन्हें जो वीज़ा दिया था, उसे रद्द कर दिया गया है.
ईसा ने बीबीसी संवाददाता विनीत खरे को टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत में यह जानकारी दी.
वो एक अमरीकी एक ग़ैर-सरकारी संगठन की ओर से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 28 अप्रैल से आयोजित होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेने आने वाले थे.
इस सम्मेलन में चीन के विभिन्न गुटों के नेता भाग लेंगे.
इससे पहले उन्होंने कहा था कि वो भारत तभी आएंगे जब उन्हें भारत सरकार से लिखित में 'सुरक्षा' की गारंटी मिलेगी.

इमेज स्रोत, AFP
जर्मनी के शहर म्यूनिख में मौज़ूद डॉल्कन ईसा ने शुक्रवार को कहा था, ''मेरा नाम इंटरपोल की सूची में है. इससे पहले मुझे समस्याएं पेश आ चुकी हैं. भारत एक लोकतांत्रिक देश है. मुझे इस बात की चिंता नहीं कि भारत आने पर मुझे गिरफ़्तार कर लिया जाए, लेकिन मुझे लगता है कि यात्रा से पहले सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए.''
चीन डॉल्कन ईसा को चरमपंथी मानता है. उनके खिलाफ़ इंटरपोल का रेड नोटिस है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ डॉल्कन ईसा की प्रस्तावित भारत यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था- "डॉल्कन चरमपंथी हैं. उनके खिलाफ़ इंटरपोल और चीन की पुलिस का रेड नोटिस है. सभी देशों का कर्तव्य है कि उन्हें सज़ा दी जाए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












