भज्जी ने आम्रपाली बिल्डर्स पर निकाला ग़ुस्सा

इमेज स्रोत, AP
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली से नाता तोड़ने के लिए न केवल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ़ की है, बल्कि कंपनी के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा भी जताया है.
भज्जी ने ट्वीट किया, “आम्रपाली की ब्रैंड एंबेसडरशिप छोड़कर अच्छा किया धोनी.....उन्होंने हमें भी वो विला नहीं दिया जिसकी घोषणा उन्होंने 2011 विश्वकप जीत के बाद की थी.”
हरभजन ने कहा, “कम से कम उन्हें उन लोगों को तो घर दे देने चाहिए जिन्होंने पैसे चुका दिए हैं....हो सकता है कि हमारे लिए विला देने की घोषणा महज एक पब्लिसिटी स्टंट हो.”

2011 में भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद आम्रपाली समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा ने 11 खिलाड़ियों को विला देने की घोषणा की थी.
शुक्रवार को मीडिया में आई ख़बरों में कहा गया था कि धोनी ने आम्रपाली से किनारा कर लिया है.
ये पूरा विवाद आम्रपाली बिल्डर्स के दिल्ली-एनसीआर में कुछ प्रोजेक्ट्स से जुड़ा हुआ है, जो लंबे समय से अटके हुए हैं.
इनमें फ्लैट बुक कराने वालों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर धोनी को आम्रपाली को छोड़ने का आग्रह किया था.
धोनी ने भी एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था कि आम्रपाली समूह को लोगों को समय पर घर दे देने चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20%20%20%20%20%20%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












