'लड़की का वीडियो नहीं आता तो कश्मीर जलता'

इमेज स्रोत, AP
भारत प्रशासित कश्मीर में सेना पर जिस लड़की से छेड़छाड़ के आरोप के बाद तनाव बना हुआ है उसे हिरासत में लेने और उसके बयान का वीडियो सामने आने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इस बीच ख़बर है कि भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षा बलों की फायरिंग में एक लड़के की मौत हो गई है.
वहीं हंदवाड़ा में मार्च निकालने की कोशिश कर रहे कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
उधर कुपवाड़़ा में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. जिससे निपटने के लिए सुरक्षा बलों को फ़ायरिंग करनी पड़ी है. इस फ़ायरिंग में चार लोगों के घायल होने की ख़बर है.
ये लोग सेना के केैंप के सामने हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों की फ़ायरिंग में तीन लोगों की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. हंदवाड़ा में मंगलवार को लड़की से छेड़छाड़ की ख़बर के बाद फैले तनाव और उसमें हुई फ़ायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, AP
पीडीपी प्रवक्ता नईम अख़्तर ने बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह को बताया, ''जो हालात थे उसमें अगर लड़की का बयान सामने नहीं आता तो कश्मीर उबल रहा होता. ये ज़रूरी था कि लोगों को हक़ीकत पता चले और वो लड़की ही बता सकती थी कि क्या हुआ.''
नईम अख़्तर ने कहा, "इस बयान के लोगों के सामने आने की ज़रूरत थी ताकि और लोगों की जानें न जाएं."
लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप एक भारतीय सैनिक पर लगाने के बाद कुपवाड़ा ज़िले में विरोध प्रदर्शन हुए थे.
इन विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों की फ़ायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, ASSOCIATED PRESS
लड़की की पहचान ज़ाहिर करने पर नईम अख़्तर ने कहा ,''सेना, पुलिस और ज़िला प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार की प्राथमिकता कानून व्यवस्था को ठीक करना है.''
पुलिस ने लड़की को ये कहते हुए हिरासत में लिया था कि उसका बयान जारी होने के बाद उसकी जान को ख़तरा था.
इसके अलावा लड़की के बयान वाला वीडियो सामने आने और उसकी पहचान उजागर करने को मानवाधिकार संगठनों ने ग़ैरकानूनी बताया है.
मानवाधिकार संगठनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें लड़की से हिरासत में मिलने नहीं दिया जा रहा.
इस लड़की का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो यौन शोषण के लिए भारतीय सैनिक के बजाय स्थानीय युवकों पर आरोप लगा रही है.
पुलिस ने वीडिया लीक करने से इनकार किया है, वहीं सेना ने भी वीडियो के लीक होने में कोई हाथ होने से इनकार किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












