दोषियों को मिलेगी सख़्त सज़ा: महबूबा

महबूबा मुफ्ती

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि मंगलवार को सेना की फायरिंग में दो लोगों की मौत के मामले को उन्होंने सेना के अधिकारियों के सामने उठाया है.

मुख्यमंत्री ने मारे गए युवकों के परिजन के प्रति हमदर्दी जाहिर करते हुए भरोसा दिलाया कि इस मामले के दोषियों को सख़्त सज़ा मिलेगी.

उधर, अलगाववादी नेताओं सेना की फायरिंग में युवाओं की मौत के विरोध में बुधवार को कश्मीर बंद बुलाया है.

कश्मीर, सेना की गोलीबारी

इमेज स्रोत, AP

भारत प्रशासित कश्मीर के हंदवाड़ा क़स्बे में एक सैनिक ने कथित रुप से एक लड़की के उत्पीड़न की कोशिश की. इसके बाद सैकड़ों लोग चौक में जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद सेना ने उन पर फायरिंग की.

हंदवाड़ा श्रीनगर से क़रीब 40 मील दूर है.

कश्मीर विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

हंदवाड़ा डिस्ट्रिक्ट अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉक्टर रोफ के मुताबिक इस घटना में कुल 25 लोग घायल हुए हैं. इनमें एक महिला समेत चार लोगों को गोली लगी है.

सेना ने इस मामले में जाँच के आदेश दे दिये हैं.

श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने बीबीसी को बताया, "इस मामले की जाँच होगी और दोषियों को क़ानून के मुताबिक सजा दी जायेगी."

प्रशासन ने कश्मीर बंद की अपील को लेकर श्रीनगर के कई इलाकों में लोगों के चलने फिरने पर पाबंदियां लगने का फैसला किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)