कश्मीर में सेना की गोली से दो की मौत

इमेज स्रोत, AP
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर में एक सैनिक के कथित रूप से एक लड़की के उत्पीड़न का विरोध कर रही भीड़ पर सेना के गोली चलाए जाने से कम से कम दो युवाओं की मौत हो गई है.
स्थानीय पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह दावा किया है.
श्रीनगर से क़रीब 40 मील दूर हंदवारा क़स्बे में एक सैनिक के लड़की के कथित उत्पीड़न की कोशिश के बाद सैकड़ों लोग चौक में इकट्ठे होकर प्रदर्शन करने लगे.

इमेज स्रोत, AP
मौक़े पर मौजूद एक स्थानीय नागरिक एनए सोफ़ी ने कहा, "जब प्रदर्शनकारियों ने कस्बे के मुख्य बाज़ार की ओर कूच किया और एक बंकर पर धावा बोला तो सेना ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी."
पुलिस का कहना है कि गोलीबारी ने में सात लड़के घायल हो गए थे जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां दो की मौत हो गई.
महबूबा सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा, "हमारी मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को साफ़ कर दिया है कि मासूमों की हत्या को क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम मामले की जांच करेंगे और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा."

इमेज स्रोत,
अधिकारियों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान की अस्थाई सीमा से 30 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित हंदवारा में स्थिति तनावपूर्ण है और क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












