कश्मीर में चार मौतें, कर्फ़्यू और हड़ताल

- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर में बुधवार के दिन पुलिस से झड़पों के दौरान एक और नौजवान की मौत के बाद हाल में इस तरह की घटनाओं में मारे जानेवालों की तादाद चार हो गई है.
कुपवारा के पुलिस अधीक्षक एजाज़ अहमद ने कहा कि प्रदर्शन के बीच एक नौजवान को आंसू गैस के गोले का शेल लग गया जिससे उसकी मौत हो गई.
आम लोग सुरक्षाबलों के हाथों हाल मेें हुई तीन मौतों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे. प्रशासन ने श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाक़ों में कर्फ़्यू लगा दिया है.
तीन लोगों की मौत उस समय हुई जब लोग कुपवारा में एक लोग एक महिला के साथ फ़ौजियों के कथित बलात्कार की घटना का विरोध कर रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने फायरिंग की जिसके नतीजे में दो लोगों की मौत हो गई. एक घायल व्यक्ति की मौत बाद में अस्पताल में हो गई.
इस दौरान फ़ौज ने एक विडियो जारी किया है जिसमें एक लड़की बयान दे रही है कि उससे कुछ स्थानीय लड़कों ने छेड़ख़ानी की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








