'भाजपा सरकार होती तो कश्मीर में बच्चे न पिटते'

इमेज स्रोत, EPA
- Author, दिव्या आर्य
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
भारत प्रशासित कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है, ''भारत माता के विरुद्ध कोई अपशब्द कहा जाए तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''
बीबीसी से बातचीत में प्रवक्ता सत शर्मा ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि 'भारत माता की जय' कहने का अधिकार हर भारतीय को होना चाहिए.
एनआईटी में 31 मार्च को वेस्टइंडीज़ के हाथों भारत की हार के बाद कथित तौर पर कश्मीरी छात्र वेस्टइंडीज़ की जीत का जश्न मनाने लगे, जिससे ग़ैरकश्मीरी छात्र नाराज़ हो गए और उन्होंने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
अगले दिन, एक अप्रैल को ग़ैरकश्मीरी छात्रों ने प्रदर्शन और नारेबाज़ी की. कश्मीरी छात्रों ने भी आज़ादी के नारे लगाए जिसके बाद पुलिस ने आंसूगैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया.

इमेज स्रोत, Facebook Sat Sharma
इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस को हटाकर एनआईटी कैंपस में सीआरपीएफ़ तैनात कर दी गई. इसके बाद पुलिस के कुछ अफ़सरों ने सोशल मीडिया पर बयान दिए ''हमें किसी से अपनी देशभक्ति का सर्टिफ़िकेट नहीं चाहिए.''
सत शर्मा ने कहा, ''हमारी सरकार अगर तब काम कर रही होती, तो ये हालात न होते. अब पुलिस लाठीचार्ज पर जांच हो रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''

इमेज स्रोत, PMO India Reuters
इस साल जनवरी में भारत प्रशासित कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद पिछली चार अप्रैल को उनकी बेटी महबूबा मुफ़्ती ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता सुनैल सेठी ने पत्रकारों से बातचीत में चेताया था कि, ''एनआईटी में उपद्रव के पीछे देशविरोधी ताक़तों का मक़सद शांति भंग करना है और कश्मीर से बाहर देश के अलग-अलग राज्यों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों पर ऐसे हमले भड़काना भी.''

इमेज स्रोत, EPA
बीबीसी से बातचीत में सत शर्मा ने ऐसे बयान को भड़काऊ मानने से इनकार किया और कहा, ''हमारी पार्टी की प्राथमिकता है कि छात्रों की सुरक्षा और सभी सुविधाएं मुहैया करवाना, फिर चाहे वो भारत के अन्य राज्यों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्र हों या कश्मीर में पढ़ रहे अन्य राज्यों के छात्र.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












