'छात्र ख़ुद को फ़लस्तीनी समझने लगे हैं'

इमेज स्रोत, epa

    • Author, शाइस्ता फ़ारूक़ी
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में मौजूद एनआईटी में कश्मीरी और ग़ैरकश्मीरी छात्रों की झड़प के बाद इस मसले को वहां के अंग्रेज़ी और उर्दू के अख़बारों ने प्रमुखता से छापा है.

ग्रेटर कश्मीर ने अपनी ख़बर में दक्षिणपंथी हिंदुत्व ताकतों के इस मसले को अपने पक्ष में भुनाने की बात कही है.

इमेज स्रोत, epa

राइज़िंग कश्मीर ने छात्रों के हवाले से ख़बर छापी है. यह छात्र इस मसले को स्थानीय और बाहरी छात्रों के बीच संघर्ष के तौर पर पेश करने पर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं.

कश्मीर रीडर अख़बार ने अपने संपादकीय में इन कश्मीरी छात्रों की तुलना फ़लस्तीनियों से की है.

इमेज स्रोत, EPA

अख़बार के अनुसार राष्ट्रीय स्तर का शैक्षिक संस्थान होने के बावजूद एनआईटी में केवल 20 फ़ीसदी छात्र ही जम्मू कश्मीर से आते हैं.

कश्मीर रीडर अख़बार ने आरोप लगाया है- 'कश्मीर में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान फ़ासीवाद को आयात करने वाले ट्रोज़न हॉर्स बनते जा रहे हैं और राज्य के शिक्षा मंत्री को इस मसले पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. वे इसे प्रशासानिक मसला बताकर टाल नहीं सकते.'

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)