श्रीनगर में एनआईटी के छात्रों पर लाठीचार्ज

श्रीनगर के एनआईटी की फाइल फोटो

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं फहराने देने से उत्तेजित छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.

लाठीचार्ज में कम से कम 12 छात्र ज़ख़्मी हुए हैं. श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी में भारत के अन्य राज्यों के छात्र अधिक संख्या में हैं.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 500 छात्रों ने मार्च निकालने की कोशिश की और जब उन्हें संस्थान के मुख्य द्वार पर रोका गया, वे हिंसक हो गए.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, ''छात्रों की भीड़ ने पुलिस वालों पर पथराव किया. इससे सार्वजनिक सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचा. पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा जिसकी वजह से कुछ छात्र घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है.''

160403173425_tensions_in_institue_bilal_bahadur_624x351_bilalbahadur.jpg

इमेज स्रोत, BIlal Bahadur

जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा है, ''मामूली झड़प हुई है और सब नियंत्रण में है.''

भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को फोन कर हालात की जानकारी ली. उन्होंने मामले को देखने के लिए कहा है.

श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चार दिन के अंतराल के बाद बीते सोमवार को ही पढ़ाई-लिखाई शुरू हुई थी.

महबूबा मुफ़्ती

इमेज स्रोत, PTI

बीते हफ्ते इस संस्थान को अधिकारियों ने तब बंद कर दिया था जब नारेबाज़ी की वजह से छात्रों में झड़प हुई थी.

नाम ज़ाहिर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया, ''31 मार्च को भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच क्रिकेट मैच के दौरान स्थानीय छात्रों ने वेस्टइंडीज़ की जीत का जश्न मनाया जिस पर झगड़ा हो गया. अधिकतर छात्रों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. बात बढ़ती देख हमने कक्षाएं बंद कर दी थीं.''

भारत में छात्र और राजनीति से जुड़े लोग संस्थान के भीतर छात्रों के कथित उत्पीड़न पर गुस्से से भरे ट्वीट करते रहे हैं, वहीं कश्मीरी छात्रों का आरोप है कि अधिकारी स्थानीय छात्रों की अनदेखी कर रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)