कश्मीरी-गैर कश्मीरी छात्रों में तकरार

इमेज स्रोत, Majid Jahangir
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में वर्ल्ड टी-20 मैच को लेकर कश्मीरी और ग़ैर-कश्मीरी छात्रों में गुरुवार से तनाव बना हुआ है.
गुरुवार को वेस्ट इंडीज की जीत और भारत की हार पर पूरे कश्मीर में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया था. इससे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भी अछूता नहीं था जहां कश्मीरी छात्रों ने जश्न मनाया था.
इंस्टीट्यूट में मौजूद ग़ैर-कश्मीरी छात्रों के हॉस्टल पर कश्मीरी छात्रों ने जश्न मनाने के दौरान कथित तौर पर पत्थर फेंके थे.

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
बीते शुक्रवार को इंस्टीट्यूट के गैर-कश्मीरी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय नारे लगाए, जिसकी वजह से कश्मीरी छात्र भड़क उठे.
रविवार को निर्दलीय विधायक इंजीनयर रशीद ने श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंस्टीट्यूट के एक घायल कश्मीरी छात्र इम्तियाज़ अहमद को मीडिया के सामने पेश किया.
उन्होंने कहा, "अगर इम्तियाज़ पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया तो वह इंस्टीट्यूट के गेट के आगे धरने पर बैठेंगे."

इमेज स्रोत, Bilal Bahadur
इस घटना के बाद शुक्रवार को इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने सोमवार तक संस्थान को बंद रखने का फ़ैसला लिया है.
हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन सईद अली गिलानी ने कहा, "कश्मीरी छात्रों के ख़िलाफ़ पहले ये सब केवल कश्मीर के बाहर होता रहा, लेकिन अब कश्मीर में भी हो रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
बीजेपी के कश्मीर यूनिट के प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने गिलानी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि हर एक को ये अधिकार है कि वह तिरंगा लहराए और राष्ट्रीय नारे लगाए.

इमेज स्रोत, BIlal Bahadur
शनिवार को कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्रों ने इंस्टीट्यूट के कश्मीरी छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया था.
इंस्टीट्यूट प्रशासन ने इस पूरे मामले में जाँच के आदेश दिये हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












