'ठंडा-ठंडा कूल-कूल, घूस निएछे तृणमूल'

इमेज स्रोत, pm tewari
- Author, पीएम तिवारी
- पदनाम, कोलकाता से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
पश्चिम बंगाल में एक चरण के वोट पड़ चुके हैं लेकिन सूबे में अगले पांच चरणों के कारण चुनावी रंग ज़ोरों पर है.
सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को लेकर पिछले दिनों जो स्टिंग सामने आया था - जिसमें पार्टी के कई नेताओं को रिश्वत लेते नज़र आए थे - विपक्षी पार्टियां उसका इस्तेमाल चुनावी नारों में जमकर कर रही हैं.
इनमें से एक में कहा गया है, ठंडा-ठंडा कूल-कूल, घूस निएछे तृणमूल.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी एक रैली में कहा था - ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, एबार जितबे तृणमूल. (यानी अबकी भी तृणमूल ही जीतेगी.)

इमेज स्रोत, pm tewari
लेकिन विपक्ष ने इसकी पहली पंक्ति उड़ा कर इसका इस्तेमाल तृणमूल के ख़िलाफ़ कर लिया है. एक अन्य नारा है - हजार-हजार कोएक कोटि, कोथाय गेलो हवाई चोटी. (हजारों से करोड़ की रकम बन गई, लेकिन मिस हवाई चप्पल यानी ममता कहां है?)
तृणमूल ने नारा दिया है - हाथ, हाथुडी पद्दो, भालो करे करून जब्दो (यानी हाथ, हथौड़ी और कमल के फूल को बाहर का रास्ता दिखा दें). एक अन्य दीवार पर लिखा है - हाथे बोमा, मुखे प्रेम, ऐर नाम सीपीएम. (हाथों में बम, मुंह से प्रेम, इसी का नाम है सीपीएम).
तृणमूल ने अपने अभियान के दौरान कांग्रेस-सीपीएम गठजोड़ पर भी कटाक्ष किया है. उसने नारा दिया है - जतोई करो जोट, पाबे नाको एकटाऊ वोट (जितना भी गठजोड़ कर लो एक भी वोट नहीं मिलेगा).

इमेज स्रोत, pm tewari
पार्टी ने दीवार पर बने एक कार्टून में सीपीएम नेता सूर्यकांत मिश्र और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी को दिखाया है. उसमें अधीर कह रहे हैं - सूर्य पालाबि ना (यानी सूर्यकांत मैदान छोड़ कर मत भागना).
तृणमूल कांग्रेस नेता सुब्रत मुखर्जी कहते हैं, “आम लोगों तक पहुंचने के लिए दीवार लेखन का कोई सानी नहीं है. प्रचार के इस पारंपरिक तरीके का वोटरों के दिमाग पर गहरा असर होता है.”
सीपीएम नेता सुजन चक्रवर्ती भी यह बात मानते हैं. वे कहते हैं, “सोशल मीडिया के इस दौर में भी दीवार लेखन, दोहों और कार्टूनों का तत्काल असर होता है.”

इमेज स्रोत, pm tewari
विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र कहते हैं, “वोटरों तक पहुंचने का यह पारंपरिक तरीक़ा अब भी काफी लोकप्रिय है.”
जाने-माने कवि शंख घोष कहते हैं, “दीवारों पर लिखी क्षणिकाएं असरदार तो होती ही हैं, यह एक कला भी है.”

इमेज स्रोत, pm tewari
इससे साफ है कि सोशल मीडिया के बढ़ते असर के बावजूद राज्य में दीवार लेखन अब भी वोटरों को लुभाने का बेहद प्रभावी हथियार है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












