पहला चरण: असम में 70, बंगाल में 80 फीसदी मतदान

इमेज स्रोत, EPA
असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 126 सीटों में 65 सीटों पर मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग के मुताबिक इस दौरान करीब 70 फ़ीसदी मतदान हुआ है. राज्य में 539 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.
इनमें कांग्रेस के मौजूदा मुख्यमंत्री तरूण गोगोई और भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल हैं.
असम में भारतीय जनता पार्टी सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा की कोई घटना नहीं हुई लेकिन शाम में गोलपारा के ड्यूडेनोई चैरियाली में बम धमाका हुए है, जिसमें एक की मौत और करीब 10 लोगों के घायल होने की ख़बर मिली है.

इमेज स्रोत, EPA
वहीं पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा की 18 सीटों पर भी मतदान हुआ.
माओवाद से प्रभावित इन 18 सीटों पर करीब 80 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












