हैदाराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों को ज़मानत

हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों और अध्यापकों को ज़मानत दे दी है.
22 मार्च को हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर में हुई हिंसा के बाद 25 छात्रों और दो अध्यापकों को हिरासत में लिया गया था.
सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने इन्हें पाँच-पाँच हज़ार रुपए के मुचलकों पर ज़मानत दे दी.
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र एक दलित शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में कुलपति अप्पाराव पोदिल का विरोध कर रहे हैं.
अप्पाराव क़रीब दो महीने की छुट्टियों के बाद 22 मार्च को ही दोबारा काम पर लौटे थे.
उनका विरोध कर रहे छात्रों पर अप्पाराव के आवास (जिसे दफ़्तर की तरह इस्तेमाल भी किया जाता है) में तोड़फोड़ करने का आरोप है.

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि छात्र इन सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहते हैं कि वो शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले में दर्ज एफ़आईआर में कुलपति अप्पाराव का भी नाम है.
छात्र उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बीबीसी से बातचीत में अप्पाराव ने कहा था कि क़ानूनी प्रक्रिया लंबी है और वो यूनिवर्सिटी के काम पूरे करन के लिए अदालत के फ़ैसले का इंतज़ार नहीं कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












