पासवान ने मांगा प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण

इमेज स्रोत, AFP
केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा है कि कोयला और सोना निकालने के लिए ग्रामीणों की ज़मीन छीन लेने और उन्हें वहां से बेदख़ल करने की वजह से ही नक्सल समस्या पैदा हुई है.
पासवान का मानना है कि इससे प्रभावित युवा ग़लत रास्ता अपना लेते हैं, इसलिए हर किसी को रोज़गार का अवसर देने के लिए निजी क्षेत्र में भी आरक्षण देना ज़रूरी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ रामविलास पासवान ने कहा है कि समाज को शक्तिशाली बनाने के लिए हर वर्ग का निश्चित प्रतिनिधित्व होना चाहिए और इसके लिए निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की ज़रूरत है. पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग करती रहेगी. उनका कहना है कि ये अलग मुद्दा है कि ऐसा क़ानून बनाकर हो या फिर निजी कंपनियां ख़ुद ही इसके लिए क़दम उठाए.
दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दलितों और अन्य पिछड़े वर्गों को दिए जा रहे आरक्षण की नीति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
दिल्ली में डॉक्टर बीआर आंबेडकर मेमोरियल लेक्चर में प्रधानमंत्री ने कहा, "आरक्षण आपसे कोई नहीं छीन सकता, राजनीतिक वजहों से आरक्षण के मुद्दे पर विरोधियों के द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है. पर भारतीय जनता पार्टी शासित सभी राज्यों में आरक्षण में कोई कमी नहीं की गई है."

इमेज स्रोत, sunita zade
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख ने पिछले साल नवंबर में एक बयान दिया था कि देश के हित में एक अराजनीतिक समिति बनाई जानी चाहिए जो आरक्षण की समीक्षा करे और ये बताए कि किन क्षेत्रों में और कितने समय के लिए आरक्षण दिए जाने की ज़रूरत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें.<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








