गुजरात के काकरापार परमाणु संयंत्र में रिसाव

इमेज स्रोत, Thinkstock
गुजरात के काकरापार परमाणु बिजलीघर में शुक्रवार सुबह रिसाव की ख़बर के बाद इसकी एक इकाई को बंद कर दिया गया है.
यह रिसाव प्राइमरी हीट ट्रांसपोर्ट सिस्टम में बताया जाता है. अधिकारियों का कहना है कि किसी तरह का रेडिएशन लीक नहीं हुआ है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संयंत्र प्रबंधन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "प्राइमरी हीट ट्रांसपोर्ट (पीएचटी) सिस्टम में थोड़ी लीकेज के बाद डिज़ाइन की ज़रूरत के अनुसार रिएक्टर को बंद कर दिया गया. ज़रूरत के अनुसार सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं. संयंत्र परिसर और बाहर रेडियोएक्टिव/रेडिएशन स्तर सामान्य है."
परमाणु सयंत्र और आसपास के इलाके में आपात सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








