विजय माल्या को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस

विजय माल्या

इमेज स्रोत, Reuters

उद्योगपति विजय माल्या की मुश्किलें और बढ़ती नज़र आ रही हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने आईडीबीआई लोन धोखाधड़ी मामले में क़ारोबारी विजय माल्या को नोटिस जारी किया है.

प्रवर्तन निदेशालय अब निष्क्रिय हो चुकी किंगफ़िशर एयरलाइन्स के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफ़ओ) ए रघुरामन से पूछताछ कर रहा है कि कैसे आईडीबीआई के बैंक लोन का एक हिस्सा देश के बाहर ले जाया गया.

दरअसल भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने 9000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज़ नहीं चुका पाने के मामले में माल्या के ख़िलाफ़ कोर्ट और ट्रिब्यूनल में अपील की है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को संसद में बयान दिया था कि माल्या को विदेश जाने से रोकने के लिए बैंकों को पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थी.

माल्या ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “मैं अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हूं. मैं भारत आता-जाता रहता हूं. मैं भारत से भागा नहीं हूं और न ही मैं भगोड़ा हूं.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)