कैंसर ने पैदा की दुनिया बदलने की चाहत

    • Author, शिल्पा कन्नन और प्रेमानंद भूमिनाथन
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

(बीबीसी की यह ख़ास सीरिज़ "हीरो हिंदुस्तानी"#HeroHindustani #UnsungIndians का दूसरा अंक है. इस सीरिज़ की तीसरी कहानी आप अगले रविवार को पढ़ सकते हैं.)

मार्क रेगो बेंगलुरु में एक मशहूर पब क्विज़ मास्टर हैं. हाथों में गिलास थामे- और कभी-कभी तो पूरी बोतल लिए- वह किसी भी पार्टी की जान होते हैं.

उन्हें लोगों के साथ सवाल-जवाब करते, पार्टियों में नाचते और अक्सर मज़ाक करते देखा जाता है. मगर एक उत्साही क्विज़ मास्टर के अलावा भी वह बहुत कुछ हैं.

इमेज स्रोत, Mark Rego

सात साल पहले पता चला कि रेगो को कैंसर है. यह ऐसी घटना थी, जिसने उनके मुताबिक़ ज़िंदगी को देखने का उनका पूरा नज़रिया ही बदल दिया.

बीबीसी को उन्होंने बताया, "मैंने भगवान से एक सौदा किया."

इमेज स्रोत,

लोगों की ज़िंदगी में बदलाव लाने की चाहत रखने वाले रेगो उन कई दान संस्थाओं को पैसा जमा करने में मदद करते हैं, जो सुविधाओं से वंचित बच्चों, यतीमों और कैंसर मरीज़ों के लिए काम करती हैं.

unsung heroes

इमेज स्रोत,

मगर रेगो के मुताबिक़, सिर्फ़ ''अपना फ़ालतू पैसा देना'' असल में कोई दान नहीं है.

इमेज स्रोत, Mark Rego

वे अपना ज़्यादातर वक़्त होसुर में बेसहारा बच्चों के लिए काम करने वाली जीवनरथनी फ़ाउंडेशन में बिताते हैं, जो दक्षिण भारत के तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य की सीमा पर है.

जैसे ही हम फ़ाउंडेशन के अंग्रेज़ी दौर में बनी सुंदर सी इमारत में पहुँचे, तो कई बच्चे खेल के मैदान से वहां पहुँच गए.

वो ज़्यादातर ग़रीब हैं. उनमें से कुछ यतीम हैं और बहुतों के माता-पिता अब उनकी देखभाल नहीं कर सकते.

उनमें से कुछ को सड़कों से उठाकर वहां लाया गया है जहां उनके माता-पिता ने उन्हें भीख मांगने को छोड़ दिया था.

जैसे ही वह रेगो को देखते हैं, बच्चे तुरंत उनसे गाने के लिए कहने लगते हैं, और रेगो उनकी मांग पूरी कर देते हैं.

संस्था को चलाने वाली मीना प्रोशांका ने बीबीसी को बताया कि रेगो का बच्चों पर बहुत असर है.

उन्होंने बताया, "उनमें से कई बड़े होकर उन जैसा बनना चाहते हैं, ख़ासकर सभी छोटे लड़के उन जैसे अजीबोग़रीब बाल रखना चाहते हैं!"

इमेज स्रोत, Mark Rego

रेगो की बच्चों के साथ खूब बनती है. वह लड़कों से वादा करते हैं कि उनके बाल भी उन जैसे ही करा देंगे, लेकिन तभी जब वो अपने इम्तिहानों में अच्छा करने का वादा करें.

जैसे जैसे बच्चे रेगो के प्रकृति और जानवरों के बारे में गीत सुनाने लगते हैं, आपको उनके अंदर मौजूद ऊर्जा का अहसास होने लगता है - और इसका पता चलता है बच्चों के ख़ुश चेहरों से जो उनकी धुनों पर नाचने लगते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)