'मोदी की आंख पांच दिन बाद खुली'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AP

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स यूनियन की ज्वांइट एक्शन कमेटी ने दलित छात्रों तक पहुँचने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश को नामंज़ूर कर दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान दलित छात्र रोहित वेमुला का ज़िक्र करते हुए उनकी मां के प्रति सहानुभूति जताई थी.

ज्वांइट एक्शन कमेटी ने रोहित की ख़ुदकुशी और पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन को भी नामंज़ूर कर दिया है.

स्मृति ईरानी, रोहित वेमुला

इमेज स्रोत, AFP FACEBOOK

आंदोलनकारी छात्रों ने तय किया है कि वे वाइस चांसलर अप्पा राव, केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की बर्ख़ास्तगी तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

ज्वांइट एक्शन कमेटी इन सभी को एससी-एसटी अत्याचार रोकथाम क़ानून के तहत केस दर्ज करने की भी मांग कर रही है.

विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Kumar Sundaram

इमेज कैप्शन, रोहित की ख़ुदकुशी के बाद हैदराबाद, दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए

ज्वांइट एक्शन कमेटी के सदस्य प्रशांत बडगे ने बीबीसी हिंदी को बताया, ''ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी की आंख दलित छात्र की मौत के पांच दिन बाद खुली है.''

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के एक अन्य सदस्य छात्र डोंथा प्रशांत ने कहा, ''न्यायिक आयोग की नियुक्ति से मुद्दा भटक जाएगा. मुंबई दंगों पर श्रीकृष्ण कमेटी की रिपोर्ट पर कौन सी कार्रवाई हुई थी.''

इससे पहले लखनऊ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित वेमुला की ख़ुदकुशी का ज़िक्र किया था.

उन्होंने अपने भाषण में कहा था, ''राजनीति एक तरफ़ है, एक मां ने एक लाल खोया. इसकी पीड़ा मैं भलीभांति महसूस करता हूँ.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>