रोहित का ज़िक्र करते हुए भावुक हुए मोदी

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AFP GETTY

    • Author, समीरात्मज मिश्र
    • पदनाम, लखनऊ से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

लखनऊ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गला फिर भर आया.

हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की ख़ुदकुशी का ज़िक्र करते हुए उनकी मां के साथ सहानुभूति जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''राजनीति एक तरफ़ है, एक मां ने एक लाल खोया. इसकी पीड़ा मैं भलीभांति महसूस करता हूँ.''

नरेंद्र मोदी के भावुक होने का यह पहला मौका नहीं था.

पिछले साल सितंबर में फ़ेसबुक कार्यालय के दौरे पर मोदी अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए थे. वर्ष 2014 में संसद में अपने कार्यकाल के पहले दिन भी नरेंद्र मोदी भावुक हो गए थे.

रोहित वेमुला

इमेज स्रोत, ROHITH VEMULA FACEBOOK PAGE

इससे पहले सभाकक्ष में कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने सभाकक्ष से बाहर निकाल दिया.

गृहमंत्री राजनाथ स‌िंह के भाषण के बाद जैसे ही मोदी मंच पर बोलने पहुँचे, छात्रों के कुछ गुटों ने उनके दौरे का व‌िरोध क‌िया.

छात्र गैलरी में बैठे क़रीब एक दर्जन छात्रों ने उनके व‌िरोध में 'मोदी गो बैक' और ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाए, ज‌िससे कार्यक्रम में अफ़रातफ़री मच गई.

बाद में सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे छात्रों को सभास्थल से बाहर कर दिया.

विरोध कर रहे छात्र हैदराबाद विश्वविद्याल में रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले को लेकर विरोध जता रहे थे.

हंगामे के बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा, ''अगर छात्रों को यह समझाना पड़े कि क्या करना है तो फिर शिक्षा अधूरी है.''

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नई ट्रेन महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के लिए चलाई गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>