मोदी की चुप्पी से नाख़ुश भाजपा के दलित नेता

इमेज स्रोत, twitter
- Author, पंकज प्रियदर्शी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
हैदराबाद के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संजय पासवान ने अपनी पार्टी के सदस्यों के रवैए पर असंतुष्टि जताई है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में संवेदनशीलता दिखाई जानी चाहिए थी और स्थानीय सांसद होने के नाते बंडारु दत्तात्रेय का सीधे तौर पर उस छात्र को एंटी-नेशनल कहना सही नहीं था.

इमेज स्रोत, ROHITH VEMULA FACEBOOK PAGE
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएच.डी कर रहे दलित छात्र रोहित वेमुला ने 17 जनवरी की रात फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली थी. वह इस यूनिवर्सिटी के उन पांच छात्रों में थे, जिन्हें हॉस्टल से निकाल दिया गया था.
पासवान ने कहा कि यह केंद्रीय विश्वविद्यालय का मामला था ऐसे में मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को इस मसले पर पहले प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी, जबकि उन्होंने बुधवार को प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, "मानव संसाधन मंत्री के कार्यालय से इस बात के लिए बार-बार रिमाइंडर जाना सही नहीं था इसलिए मुझे लगा कि मुझे इस बात को रखना चाहिए."

इमेज स्रोत, Getty
बुधवार को स्मृति ईरानी ने कहा कि इस मामले को जातिवादी रंग नहीं देना चाहिए और मंत्रालय ने जो किया वह एक प्रक्रिया के तहत ही किया, इस पर सहमति के सवाल पर पासवान ने कहा, "स्मृति ईरानी ने दूर से हस्तक्षेप किया और उन्होंने कहा कि यह मामला दलित-ग़ैर दलित का नहीं है. मैं इसे कोई गंभीर हस्तक्षेप नहीं मानूंगा बल्कि एक रस्मी हस्तक्षेप है."
पासवान का कहना है कि वहां के वाइस चांसलर को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए था जिससे एक संदेश मिलता.
पार्टी के क़दमों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "लोग अगर अलग होंगे तो हमारी पार्टी कमज़ोर होगी, दलित समाज को अलग-थलग करना सही नहीं है. इसी वजह से मैं लोगों के बयान से संतुष्ट नहीं हूं."

इमेज स्रोत, AFP GETTY
देश में एक तबक़ा इस मामले को असहिष्णुता से जोड़कर देख रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या पार्टी अध्यक्ष की तरफ़ से कोई बयान नहीं आया, ऐसे में पार्टी का रुख़ क्या है?
इस सवाल पर पासवान कहते हैं, "मैंने कहा है कि प्रधानमंत्री को इस मामले में एक बयान देना चाहिए था जिससे एक बड़ा संदेश जाता, लेकिन उन्होंने कोई बयान नहीं दिया."
वह कहते हैं, "प्रधानमंत्री के बयान से उस छात्र के परिवार को और उस समुदाय को थोड़ी सांत्वना मिलती. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भी बयान देना चाहिए था जिससे समाज में अच्छा संदेश जाता."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












