तस्वीरों में मृणालिनी साराभाई का सफ़र

बचपन में अपनी मां, दादी और चाची के साथ मृणालिनी साराभाई.

इमेज स्रोत, darpan academy

इमेज कैप्शन, बचपन में अपनी मां, दादी और चाची के साथ मृणालिनी साराभाई.

मशहूर शास्त्रीय नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का गुरुवार को 97 की आयु में अहमदाबाद में निधन हो गया.

इमेज स्रोत, Darpana Academy

स्विट्जरलैंड के स्कूल में मृणालिनी. उनका बचपन यहीं बीता था.

इमेज स्रोत, Darpana Academy

गुरु रविंद्रनाथ टैगोर की देखरेख में 1938 में शांति निकेतन से पढ़ाई-लिखाई की.

इमेज स्रोत, Darpana Academy

गीत गोविन्दम की मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए.

इमेज स्रोत, Darpana Academy

शांति निकेतन से शिक्षा हासिल करने के बाद वह कुछ समय के लिए अमरीका चली गईं. भारत लौट कर आने पर भरतनाट्यम और कथकली नृत्य का प्रशिक्षण लिया.

इमेज स्रोत, Darpana Academy

मृणालिनी साराभाई का विवाह भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉक्टर विक्रम साराभाई के साथ 1942 में हुआ.

इमेज स्रोत, Darpana Academy

साल 1947 में उनकी पहली संतान कार्तिकेय का जन्म हुआ. अपने पति और बेटे के साथ मृणालिनी साराभाई

इमेज स्रोत, Darpana Academy

उन्होंने कथकली की अपनी पहली प्रस्तुति दिल्ली में दी. उनके नृत्य की सराहना करते पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू.

इमेज स्रोत, Darpana Academy

मां की तरह उनकी बेटी मल्लिका साराभाई ने भी नृत्य को अपनाया. मां-बेटी एक साथ प्रस्तुति देती हुईं.

इमेज स्रोत, Darpana Academy

मृणालिनी साराभाई ने 1949 में दर्पण संस्थान की स्थापना की और बच्चों को शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण देना शुरू किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>