'ऑड-ईवन योजना 15 तारीख तक ही'

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सरकार का इरादा सम-विषम योजना को 15 जनवरी से आगे बढ़ाने का नहीं है.
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण में कमी करने के लिए एक जनवरी से यह योजना लागू की थी.
राय ने कहा है कि यह ग़लतफ़हमी भी फैलाई जा रही है कि सरकार ने ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से यह योजना शुरू की है.

उन्होंने बताया कि वाहन अधिनियम की धारा-115 के तहत सरकार के पास ऐसी योजना लागू करने का अधिकार है.
उन्होंने कहा कि इसी क़ानून के तहत कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान भी ऐसे ही नियम लागू किए गए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राय ने कहा है कि सरकार का इरादा न योजना को 15 तारीख़ से आगे बढ़ाने का है और न इससे पहले ख़त्म करने का.

परिवहन मंत्री ने शनिवार को अपने घर पर इस योजना की समन्वय समिति और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद उन्होंने बताया कि एक से आठ जनवरी के बीच सम-विषम योजना का उल्लंघन करने पर कुल 5893 चालान काटे गए.
सम-विषम योजना के तहत दिल्ली में डीज़ल और पेट्रोल कारें अपने नंबर के मुताबिक़ एक दिन छोड़कर चल रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













