गूगल हैंगआउट: जयराम रमेश के साथ

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाने माने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से पूछिए अपने सवाल बीबीसी के गूगल हैंगआउट में आज शाम साढ़े छह से साढ़े सात बजे.

अपने सवाल भेजने के लिए <link type="page"><caption> बीबीसी हिंदी के फेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर आएं और अपने सवाल रखें.

(हैंगआउट देखने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=qiSNlILchsg&ocid=socialflow_twitter" platform="highweb"/></link> करें.)

क्या होंगे मुद्दे

नरेंद्र मोदी की सरकार में जो मुद्दे विवादों में घिरे हैं उनमें भूमि अधिग्रहण सबसे अधिक पेचीदा है.

इमेज स्रोत, Reuters

केंद्र सरकार इस मामले पर कई ओर से घिरती नज़र आ रही है. सहयोगी दल शिव सेना से लेकर विपक्षी कांग्रेस मोदी हुकूमत पर बार बार प्रहार कर रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय ग्रामीण और पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश की किताब - लेजिसलेटिंग फॉर जस्टिस, द मेकिंग ऑफ़ द 2013 लैंड अक्विज़िशन एक्ट, इत्तेफ़ाक़ से ठीक इसी वक़्त प्रकाशित हुई है.

सवाल भेजें

जिसमें जयराम रमेश ने मनमोहन सिंह सरकार के समय पास किए गए भूमि अधिग्रहण क़ानून और उसके कई अहम पक्षों की बात विस्तार से की है.

आप चाहें तो अपने सवाल हमें भेज सकते हैं भूमि अधिग्रहण, राहुल गांधी, मोदी सरकार का एक साल जैसे मुद्दे पर.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>