सूफ़ी संगीत का है रूहानी रिश्ता
- Author, प्रीति मान
- पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
'मैं सूफ़ी हूँ सरबस्ता, मेरा कौन पिछाड़े रस्ता'.
सूफ़ी संगीत से हम सब किसी न किसी रूप में वाबस्ता हैं, कुछ बॉलीवुड की वजह से तो ज़्यादातर नुसरत फ़तेह अली खां साहब की कव्वालियों और आबीदा परवीन की आवाज़ के ज़रिए. यक़ीनन सूफ़ी संगीत रूहानी है.
हिंदुस्तान के एक उभरते हुए सूफ़ी गायक हैं ध्रुव सांगरी जो बिलाल चिश्ती के नाम से भी जाने जाते हैं.
ध्रुव ने सात साल की उम्र से ही हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत व तबले की तालीम लेनी शुरू कर दी थी. आगे चलकर ध्रुव का रुझान सूफ़ी संगीत की तरफ हो गया.
उन्होंने दिल्ली क़व्वाल बच्चे घराने के उस्ताद मिराज अहमद निज़ामी साहब से क़व्वाली सीखना शुरू किया. क़व्वाली सरताज उस्ताद नुसरत फ़तेह अली खां साहब की सोहबत ने ध्रुव की गायकी को चार चाँद लगा दिए.
ध्रुव ने दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में स्नातक किया. 2001 में उन्होंने अपने सूफ़ी ग्रुप के साथ 'रूह' नाम से सूफ़ी बैंड बनाया.
उन्होंने पारसी-अरबी कविताओं, हज़रत अमीर ख़ुसरो, संत कबीर, बाबा फ़रीद, बुल्ले शाह, मीरा बाई आदि प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं को अपनी सुरीली आवाज़ में पेश किया है.
ध्रुव कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मंचों पर अपनी सूफ़ी गायकी से दर्शकों का मन मोह चुके हैं. उन्होंने सिर्फ़ सूफ़ी गाने ही नहीं गाए बल्कि कई बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए गीत भी लिख चुके हैं.
उन्होंने 'कोक स्टूडियो' के लिए भी गाया है. ध्रुव दिल्ली में रहते हैं और सूफ़ी संगीत की रूहानियत को कायम रखने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज स्रोत, PREETI MANN
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












