सारंगी के सौ रंग...

    • Author, प्रीति मान
    • पदनाम, फ़ोटो पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

सारंगी नवाज़ मुराद अली ख़ान देश के चुनिंदा बेहतरीन सारंगी वादकों में से एक हैं. वो मुरादाबाद घराने के मुरादाबाद सारंगिया सिद्दक़ी अहमद ख़ान के पोते व ग़ुलाम साबिर ख़ान के बेटे हैं.

मुराद के जुड़वा भाई फ़तेह अली ख़ान युवा सितार वादक हैं, पर मुराद ने अपनी ख़ानदानी विरासत को आगे ले जाने का फ़ैसला लिया.

मुराद अली अपने घराने की छठवीं पीढ़ी का नेतृत्व कर रहे हैं. हालांकि सारंगी एक मुश्किल वाद्य है, जिसे अंगुली के नाख़ून के पोरों से बजाया जाता है.

पुराने समय में सारंगी घुम्मकड़ जातियों का वाद्य यंत्र था. इसे सारिंदा व पिनाकनी वीणा भी कहते हैं. सारंगी के कई रूप हैं जैसे थार, सिंधी, गुजराती आदि.

मुराद के अब तक कई सोलो और नॉन सोलो एल्बम आ चुके हैं. 1992 में उन्हें ऑल इंडिया रेडियो नेशनल म्यूजिक कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान मिला था.

उन्होंने 'ऑल इंडिया रेडियो' के ए ग्रेड आर्टिस्ट हैं. मुराद 'ख़ामोश पानी', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'लागा चुनरी में दाग' 'खोया खोया चाँद' जैसी फ़िल्मों में भी अपनी सारंगी के सुर बिखेर चुके हैं.

वो 'सारंगी रत्न अवार्ड', 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार', संगीत नाटक अकादमी का 'युवा रत्न पुरस्कार' व डॉ अब्दुल कलाम द्वारा 'संस्कृति अवार्ड' समेत कई पुरस्कारों से नवाज़े जा चुके हैं.

सारंगी
इमेज कैप्शन, मुराद मानते हैं सारंगी को एकल वाद्य का मुक़ाम देने में पंडित रामनारायण, पंडित गोपाल मिश्रा, उस्ताद साबरी खां और सुल्तान खां साहब की मुख्य भूमिका है.
मुराद अली ख़ान

इमेज स्रोत, PREETI MANN

इमेज कैप्शन, सारंगी लकड़ी की बनी होती व इसका निचला हिस्सा बकरे की खाल से मढ़ा होता है. इसमें 29 तार होते हैं तथा मुख्य बाजे में चार तार होते हैं.
सारंगी
इमेज कैप्शन, मुराद ने अपने जुड़वा भाई फ़तेह अली ख़ान के साथ मिलकर 'सोल संवाद' नाम से एक बैंड भी बनाया है. मुराद अली बताते हैं ' सारंगी ' का जिक्र रामायण और महाभारत धर्म ग्रंथों में भी मिलता है.
मुराद अली के नोट्स
इमेज कैप्शन, सारंगी से सौ प्रकार की धुनें निकाली जा सकती हैं इसीलिए इसे सौ रंगी भी कहा जाता है.
मुराद अली
इमेज कैप्शन, मुराद ने कई विदेशी संगीतकारों के साथ काम किया है व सारंगी के साथ कई नए प्रयोग किये हैं.
मुराद अली
इमेज कैप्शन, मुग़ल दरबार में सारंगी का नृत्य की संगत में महत्वपूर्व स्थान था.
मुराद अली
इमेज कैप्शन, आपने अपने दादा की याद में 'सौरंगी फेस्टिवल ' की शुरुआत की थी. जिसने सारंगी को आम दर्शकों के बीच एक नया मुक़ाम दिया.
मुराद अली
इमेज कैप्शन, सारंगी को बनाने वाले कारीगर भी ख़ास होते हैं. मुराद जिस सारंगी को बजाते हैं वो लगभग 200 साल पुरानी है.
मुराद अली
इमेज कैप्शन, मुराद बताते हैं यह एकमात्र ऐसा साज़ है जो दिल के करीब रखकर बजाया जाता है जो सीधे सुनने वाले के दिल को छूता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>