पठानकोट हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

इमेज स्रोत, AFP

पठानकोट एयरबेस पर शनिवार के हमले के मद्देनज़र दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राजधानी में हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अन्य महत्वूपर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाक़ों और लुटियंस ज़ोन में सतर्कता बढ़ाई गई है.

विशेष पुलिस आयुक्त (क़ानून व्यवस्था) स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

इमेज स्रोत, AFP

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ के जवानों को भी सुरक्षा में लगाया गया है और अतिविशिष्ट व्यक्तियों को संभावित ख़तरे के मददेनज़र सुरक्षा रणनीति बनाने को कहा गया है.

इससे पहले रविवार सुबह दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में बम होने की ख़बर मिलने के बाद इसे ग़ाज़ियाबाद में रोककर तलाशी ली गई.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

इमेज स्रोत, AFP

जांच के बाद ही गाड़ी को आगे जाने दिया गया.

नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक़ बम निरोधक दस्ता, स्वान दस्ता, जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने गाड़ी को रोककर जांच की है.

स्थानीय पुलिस से चौकन्ना रहने को कहा गया है और आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए स्वैट (एसडब्ल्यूएटी) टीम और त्वरित कार्यबल को शहर के हिस्सों में तैनात किया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>